कोरिया

अवैध रेत उत्खनन बंद कराने ज्ञापन, कार्रवाई नहीं, आंदोलन की तैयारी
07-Jan-2023 7:44 PM
अवैध रेत उत्खनन बंद कराने ज्ञापन, कार्रवाई नहीं, आंदोलन की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 7 जनवरी। एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड क्षेत्र में लंबें समय से चले आ रहे अवैध रेत उत्खनन को बंद करने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा एसडीएम कलेक्टर को शिकायत देकर अवैध रेत उत्खनन कार्य को बंद करने की मांग की थी, लेकिन उनके आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिससे बाध्य होकर अब  क्षेत्र के लोगों द्वारा आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य रविशंकर ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया है कि उन्होने पूर्व में खनिज अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत देकर अवगत कराया था कि भरतपुर विकासखंड अंतर्गत बहने वाली मवई नदी से ग्राम घुघरी हरचौका क्षेत्र में बेधडक़ अवैध रूप से रेत का उत्खनन कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत में अवैध रेत उत्खनन को जनहित में बंद करने की मांग की थी लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।

जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि मवई नदी से निकलने वाले अवैध रेत को बड़े-बड़े हाईवा में प्रतिदिन दर्जनों वाहनों में भरकर मप्र व उप्र के कई शहरों में ले जाकर विक्रय किया जा रहा है और यह कार्य लंबे समय से चल रहा है, जिस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है।

लगातार मवई नदी से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन का कार्य जारी है जिससे कि मवई नदी के अस्तित्व को गहरा संकट उत्पन्न गया है साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य रविशंकर ने पुन: अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवैध रेत उत्खनन बंद करने की मांग की है अन्यथा ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है।

दिन रात नदी से रेत का उत्खनन 

एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड में मवई नदी से घुघरी व हरचौका क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन रेत माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। जिसके संबंध में पूर्व  में अवैध उत्खनन बंद करने की मांग की गयी और आंदोलन भी किया गया। इसके बावजूद अवैध रेत उत्खनन पर ठोस कार्यवाही नही की गयी। अवैध रेत उत्खनन कार्य दिन रात चलता है जहां से प्रतिदिन दर्जन भर से ज्यादा हाईवा में अवैध रेत को मप्र व उप्र ले जा रहा है। यह सब धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है शिकायतों के बाद भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा रही है।

रेत पर हुई राजनीति पर अवैध उत्खनन नहीं हुआ बंद

भरतपुर विकासखंड क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को लेकर रेत पर राजनीति जमकर हुई लेकिन इसके बावजूद किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news