दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ेतुमनार में सरपंच पद हेतु 9 जनवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाना है।
ग्राम पंचायत बड़ेतुमनार के मतदातागण अपना नाम ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में सर्च कर सकते है। इसके लिए मतदाता को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाईट ष्द्दह्यद्गष्.द्दश1.द्बठ्ठ में जाना है। वहां पर पंचायत के मतदाता सूची में अपना नाम सर्च करने का लिंक दिया गया है।
पंचायत उप निर्वाचन 2023 के मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए मतदाता को जिला, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, ग्राम तथा अपने नाम का प्रथम 04 अक्षर (अंग्रेजी में) दर्ज करने पर मतदाता का पूरा विवरण जैसे नाम, पिता/पति का नाम, वार्ड, सरल क्रमांक, जेंडर, मकान नम्बर, ईपिक नम्बर के साथ देखें का ऑप्सन प्रदर्शित होता है। देखें ऑप्सन में क्लीक करने पर मतदाता पर्ची प्रदर्शित होता है।