दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 7 जनवरी। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पालनार में उल्टी के प्रकोप से एक व्यक्ति की मौत हो गई।वही नो ग्रामीणों के अस्पताल में भर्ती है।
गौरतलब है कि पालनार के लेकाम पारा में से 10 ग्रामीण निकटवर्ती नकुलनार में हमाली कार्य करने हेतु पहुंचे थे।इस दौरान दिन भर काम कार्य करने के पश्चात वे अपने गांव पहुंचे। जहां सभी ग्रामीणों को एकाएक उल्टियां शुरू हो गई। उल्टी के प्रकोप के कारण से एक ग्रामीण अक्षय ने दम तोड़ दिया। वही नो अन्य ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई।ग्रामीणों की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें किरंदुल स्थित परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ग्रामीणों का गहन उपचार जारी है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदलाल मुड़ामी मिले। किरंदुल स्थित अस्पताल पहुंचकर रोगियों की हालत का जायजा लिया।उन्होंने रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।