कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया ), 8 जनवरी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के शासकीय रामानुज प्रताप स्कूल में मतदान सामग्री का वितरण किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में कोरिया में एक जिला पंचायत सदस्य, एक सरपंच और 3 पंच का चुनाव होना है। 9 जनवरी को मतदान होगा और फिर उसी दिन मतगणना भी होगी। वहीं उमझर और गोल्हाघाट के पंच का चुनाव निर्विरोध हो चुका है।
इस संबंध में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि आज मतदान दलों को सामग्री देकर रवाना किया गया है, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए हर तरह की व्यवस्था कर गई है।
रविवार को कोरिय जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेण्ड्री स्कूल सुबह 9 बजे से दूर दूर से मतदान दल पहुंचे परन्तु उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्हें 10.30 बजे के बाद मतदान सामग्री का वितरण शुरू हुआ, इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर 9 बजे सभी को उपस्थित होने के निर्देश दिए थे, चूंकि बैकुण्ठपुर में चुनाव है तो सोनहत ब्लॉक के कर्मचारियों की तैनाती की गई, यहां दूर दूर से कर्मचारी सुबह 9 बजे पहुँच गए, 10 बजे आये कर्मचारियों ने काम शुरू किया, टेबल संख्या के पोस्टर चिपकाना शुरू हुआ, इससे पहले टेंट लगे थे परंतु बैठने की कोई व्यवस्था नही थी, घंटो दूर दूर से आये कमर्चारी खड़े रहे, 10 बजे के बाद बैठक व्यवस्था करने में कर्मचारी जुट गए, दूसरी ओर 11 बजे तक सेक्टर अधिकारी का आदेश तक जारी नही हो पाया था। लोग अपने दल के सदस्यों की सूची खोजते रहे, तो सामग्री मिलने के बाद सेक्टर अधिकारी की पहचान करने में लगे रहे।। अव्यवस्था के बीच जैसे तैसे मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि कल 9 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 6 के साथ एक सरपंच और 3 पंच पद के लिए मतदान होना है और उसके पश्चात मतगणना भी होगी, जारी चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।