कोरिया

आरबीएन इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया ), 8 जनवरी। कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर आरबीएन इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
कंपनी ने निवेशकों को 5 वर्ष में रकम दुगुना होने की गारंटी दी थी, कम्पनी ने 17 फरवरी 2012 से दिनांक 25 फरवरी 2017 तक कुल 1144 निवेशकों के जमा धन राशि लगभग 3 करोड़ 95 लाख 26 हजार 917 रुपये की धोखाधड़ी की और फरार हो गई।
इस संबंध में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि चिटफंड कम्पनी ने 3 करोड़ 95 लाख से ज्यादा की राशि निवेशकों को लेकर फरार हो गई थी, जांच के बाद उक्त कम्पनी के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।
जानकारी के अनुसार कोरिया के जनपद पंचायतों से प्राप्त आरबीएन इंफ्रास्टे्रक्चर इंडिया लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर संचालक तथा एजेन्टो के माध्यम निवेशको की जमा धन राशि का पांच वर्षों में दोगुना ब्याज देने की लालच देकर 17 फरवरी 2012 से 25 फरवरी 2017 तक कुल 1144 निवेशको के जमा धन राशि लगभग 3 करोड़ 95 लाख 26 हजार 917 रुपये का धोखा धडी किये है। पुलिस को कलेक्टर कार्यालय से जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ है।
अपर कलेक्टर कोरिया की अध्यक्षता में चिटफंड मामले को लेकर एक समिती बनाई गई थी। जिसमें निवेशकों के प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।
मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस कम्पनी के डायरेक्टर व संचालकों की तलाश में जुट गई है।