कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 8 जनवरी। कांकेर से नरहरपुर तक सडक़ चौड़ीकरण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी नरहरपुर मण्डल ने नरहरपुर से ग्राम जुनवानी तक 18 किलोमीटर पदयात्रा निकाली।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि कई वर्षों से कांकेर से नरहरपुर तक सडक़ चौड़ीकरण की मांग की जा रही है । सकरी सडक़ के कारण अभी तक कई दुर्घटनाऐं हो चुकी है, परंतु सरकार के द्वारा सडक़ चौड़ीकरण की मांग को अनुसना ही किया जा रहा है। सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने के लिए पदयात्रा का सहारा लेना पड़ा है। सरकार अब भी मांग नही मानी जाती है तो भविष्य में बड़ा जन आंदोलन भी किया जायेगा। पद या़त्रा का नेतृत्व जिला भारतीय जनता पार्टी ंअध्यक्ष सतीष लाटिया ने किया।
पदयात्रा में सामिल जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल नरहरपुर मण्डल अध्यक्ष दिनेश नागदौने आदि पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द कांकेर से नरहरपुर तक सडक़ चौड़ीकरण की मांग सरकार से रखी व नहरपुर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
पदयात्रा में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, सुशीला सिन्हा, मुकेश संचेती, रेवती सिन्हा, कुशल नेताम, सुभाष गजेन्द्र, बाबा ठाकुर, रमेश साहू, आशराम नेताम, नीरज गोलछा, भानु नेताम, दीपांशु जैन, चौनसिंग शोरी, सुन्दर गोटा, उषा उसेन्डी, लेखन राम साहू, रिंकु कोड़ोपी, शैलेन्द्री सलाम, पुष्पा वटटी, बबीता कोड़ोपी, धनेश कौशिक, आजु कावड़े, सियाराम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।