मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 जनवरी। सिद्धबाबा क्रिकेट क्लब द्वारा झगराखंड में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोरे इलेवन चिरमिरी ने जीता। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, वरिष्ठ नागरिक छोटेलाल वर्मा एवं पूर्व कोल इंडिया गोल्ड मेडिलिस्ट बंशी लाल यादव रहे।
प्रतियोगिता में 26 टीमों ने हिस्सा लिया। शनिवार को फाइनल मैच गोरे इलेवन चिरमिरी व एसी इलेवर झगराखंड के मध्य खेला गया। एसी इलेवन झगराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में गोरे इलेवन चिरमिरी की टीम ने 8 विकेट खोकर 61 रन बनाए। निर्धारित 62 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसी इलेवन झगराखंड की टीम 8.3 ओवर में 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार गोरे इलेवन चिरमिरी की टीम ने 31 रनों से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। 10 रन बनाकर महत्वपूर्ण 3 विकेट हासिल करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी बबलू अरविंद को दिया गया। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार एसी इलेवन झगराखंड के खिलाड़ी बड़े को प्राप्त हुआ। वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट विजेता टीम के खिलाड़ी सत्यम रहे। फाइनल मैच के अंपायर अजय सिंह व अमन श्रीवास रहे। विजेता टीम को 21 हजार रूपए व शील्ड तथा उप विजेता टीम को 10 हजार व शील्ड देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।