मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जनवरी। संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित मनेंद्रगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। दशमेश पब्लिक स्कूल अंबिकापुर द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय प्रदर्शनी मेला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा की छात्रा पायल और प्रिया के द्वारा प्रस्तुत मॉडल को संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र सहित मोबाइल फोन भी इनाम में दिया गया।
होनहार बिरवान के होत चिकने पात इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण अंचल में रहने वाली छात्राओं के द्वारा रॉकेट लॉन्चिंग मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया, जिसे निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया एवं प्रथम स्थान दिया गया। पायल एवं प्रिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा की छात्राएं हैं। इन्होंने पूर्व में भी 85 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होकर हाई स्कूल में अपना परचम लहराया था।
विज्ञान प्रदर्शनी मेला में विद्यालय की ही कक्षा 9वीं की छात्राओं द्वारा भी मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिसे मंडल द्वारा सराहा गया। मार्गदर्शक के रूप में विद्यालय के प्राचार्य बलराज पाल, व्याख्याता निर्मल अग्रवाल एवं व्याख्याता सुषमा टोप्पो का सराहनीय प्रयास रहा। वहीं बच्चों के परिजनों का भी विशेष योगदान रहा। भविष्य में भी इसी तरह की प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर अपने कौशल को प्रस्तुत करने का छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया है।