मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शारीरिक, मानसिक व चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है खेल - कमरो
09-Jan-2023 8:15 PM
शारीरिक, मानसिक व चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है खेल - कमरो

मुरेरगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता में चिरमिरी ने जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 9 जनवरी। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि दिमाग को स्वस्थ्य और सक्रिय रखने के साथ खेल सकारात्मक ऊर्जा के साथ लोगों को मजबूत, आत्मविश्वास और कुशल बनाता है। खेल मानसिक, शारीरिक विकास व चरित्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है।

उल्लेखनीय है कि फ्रेंड्स क्लब द्वारा अंतरराज्यीय मुरेरगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जनकपुर स्थित इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में किया गया। तेरह दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया।

सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएलसीसी धनपुरी (मप्र) और चिरमिरी (छग) की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें चिरमिरी की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।

 विधायक कमरो ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को मंच देना सराहनीय कार्य है।

 विधायक ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें उभारने एवं खेलों के लिए शासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।

 इस दौरान डीएफओ ओपी याव, भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाक अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि व संरक्षक अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, छोटेलाल वर्मा, दीपक सिंह, देवेंद्र पांडेय, उपेंद्र द्विवेदी, संजय पटेल, डेनियल पटेल, राजेंद्र सेन एवं खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news