कांकेर

पिता के कारण गांव में अशांति और झगड़ा होने के ताने से परेशान थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 जनवरी। बुजुर्ग की हत्या में संलिप्त सगे 2 बेटों समेत चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना कांकेर में 6 जनवरी को मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 जनवरी के रात में 12.30 बजे चार अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने पति दरीयाब कुमेटी (62 वर्ष) को घर से खींचकर ले जाकर घर के पास खेत में हत्या कर दी। उनका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी शरद दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी के लिए निर्देश दिये थे। घटना की परिस्थिति एवं मृतक के बैगा गुनिया होने के आधार पर आरोपियों के आसपास के ही होने की आशंका पर विवेचना का केंद्रबिंदु घटना स्थल से घोटिया और आसपास के क्षेत्र को निर्धारित किया गया और थाना कांकेर एवं सायबर सेल टीम द्वारा गांव में कैम्प कर एक-एक कड़ी जोड़ कर लगातार घोटिया में मृतक दरीयाब से संबंध रखने वाले लोगों एवं परिजनों से लगातार पूछताछ कर जानकारी एकत्र की गई।
पूछताछ में मृतक के परिजन बार-बार बयान बदल रहे थे तथा तथ्यों को बदलकर प्रस्तुत कर रहे थे। विवेचना में ज्ञात हुआ कि मृतक दरीयाब कुमेटी के द्वारा गांव के लोगों पर धौंस जमाने एवं ग्राम देवी देवता की अर्जी विनती को अपने तरीके से करने के कारण गांव के लोग उसका विरोध करते थे। इस संबंध में गांव में समय-समय पर विवाद होता था, जिसके कारण दरीयाब कुमेटी के बेटों को ग्रामवासी ताना मारते थे कि उसके पिता के कारण ही गांव में अशांति और झगड़ा होता था और इस कारण बेटे अपमानित महसूस करते थे। हाल ही में दरीयाव कुमेटी के द्वारा धान के फसल बिक्री कर मिले पैसों को अपने बेटों को देने से मना कर दिया था।
परिजनों से पूछताछ के दौरान मृतक के दोनों बेटे हर बार अपना कथन बदल रहे थे। दोनों बेटों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी बेटों ने बताया कि दरीयाब कुमेटी की ग्राम देवी देवता की अर्जी विनती अपने हिसाब से करने और लोगों पर धौंस जमाने के कारण गांव वाले बेटों को ताना मारने एवं हाल ही में धान बिकी की रकम बेटों को नहीं देने कारण विवाद होने के तत्कालिक कारणों से दरीयाब कुमेटी के दोनों सगे बेटे आरोपी तुरसेन कुमेटी एवं नरसिंग कुमेटी ने अपने गांव के ही चचेरे भाई अजय कुमेटी व अन्य साथी सनत कुमार दुग्गा के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई।
शराब पीकर 5 जनवरी की रात में दरीयाब कुमेटी के खेत में पहुंचकर घर की बिजली को काटकर अंधेरे में अपने चेहरों को कपड़ों से ढंककर घर रात्रि 12 बजे पहुंचे और आवाज देकर बुलाया। दरीयाब कुमेटी के बाहर निकलते ही घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिये और दरीयाब कुमेटी के मुंह को दबाकर खींचते हुये बोर के पास ले जाकर लकड़ी से सिर में प्रहार कर एवं रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी एवं आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर लटका दिये थे और सभी अलग-अलग रास्ते से अपने अपने घर चले गये।
आरोपियों के कब्जे से प्रयुक्त रस्सी और डण्डा एवं पहचान छुपाने मुंह ढंकने में प्रयोग किया गया गमछा एवं मोटरसायकल तथा घटना के समय आरोपियों के पहने हुये कपड़ों को जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।