कवर्धा

एनएसयूआई ने किया अमित शाह का पुतला दहन
12-Jan-2023 3:24 PM
एनएसयूआई ने किया अमित शाह का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 जनवरी। 
एनएसयूआई कबीरधाम जिलाध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी के निर्देशानुसार तहसील मुख्यालय बोड़ला में जनपद पंचायत के सामने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया।
एनएसयूआई का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा छत्तीसगढ़ कोरबा में सभा के दौरान छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं द्वारा नक्सलवाद फैलाने की बात कही गई थी। जिसके विरोध में एनएसयूआई बोडला ब्लॉक के द्वारा दिन बुधवार को पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। जिसमे एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष जलेश धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष यशवंत कुर्रे, अमन वर्मा, प्रवीण वर्मा, बृजेश चतुर्वेदी, जिला महासचिव, नारद वर्मा, गुलाब वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, अजय कोसरिया,  दिलीप बर्मन, विष्णु पटेल, राहुल टोंडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा के नेतृत्व में सभी सीनियर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पुतला दहन के कार्यक्रम में उपस्थित थे। जिनमें अजमत उल्लाह खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन अवस्थी, सोसायटी अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि बंटी खान, रामचरण साहू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, दीपक मगरे एल्डरमैन, सरपंच सारंगपुर में आरक्षण वंशी सरपंच कंसारा राजेंद्र साहू, सोसायटी अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, कुमार पटेल, अमित वर्मा आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने अमित शाह के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है नक्सलवाद की घटनाएं अब बहुत कम हो गई है।

राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में अपने दम में काम कर रही है राज्य सरकार ने केंद्र से ज्यादा चावल छत्तीसगढ़ में कोविड काल में दी है भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा से गलत जानकारी देने के लिए वह झूठ बोलने के लिए मशहूर है। रमन सरकार में घोटाला होते रहे हैं वहीं नक्सलवादी घटनाएं कांग्रेस की सरकार आने के बाद बहुत कम हो गई है।

पिछले 4 साल में सिर्फ 4 जवानों की शहादत हुई है और इनके नेता के द्वारा बेबुनियाद बातें कर जनता को भरवाने का काम किया जा रहा है इस तरह पुतला दहन कार्यक्रम में आदिवासियों को नक्सलवाद से जोडक़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर  प्रतिक्रिया देते हुए उनका पुतला दहन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news