दन्तेवाड़ा

रेबीज नियंत्रण कार्यशाला मेंं दी जानकारी
13-Jan-2023 10:35 PM
रेबीज नियंत्रण कार्यशाला  मेंं दी जानकारी

दंतेवाड़ा, 13 जनवरी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी  के द्वारा राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सीएमएचओ कार्यालय में जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्टाफ नर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

प्रशिक्षण में जिला नोडल अधिकारी डॉ एस मंडल के द्वारा रेबीज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कुत्ते के काटने से होने वाले किसी भी खतरे से बचाव के लिए समय-समय पर कुत्तों का टीकाकरण एवं बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। साथ ही संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए प्राथमिक उपचार में बहते पानी से कम से कम 15 मिनट तक साफ करने एवं रेबीज के बचाव हेतु आवश्यक रूप से टीकाकरण कराए जाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण में एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ सीमा तिग्गा, आईडीएसपी डाटा मेनेजर सुवेंद्रु मिस्त्री, अंकित सिंह, जिला प्रशिक्षण प्रबंधक श्री संतोष पटेल, श्री अनिल हटवार मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news