दन्तेवाड़ा

स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 जनवरी। गोंडवाना समाज समन्वय समिति बचेली द्वारा गत दिनों गोंडवाना भवन में वार्षिक स्नेह सम्मेलन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु थे। अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी आनंदराम नेताम ने की। विशिष्ट अतिथियों में उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, सीएसआर से सुनील उपाध्याय थे।
समाज प्रमुख, अधिकारियो व सदस्यों द्वारा बूढ़ा देव की अर्जी विनती परंपरानुसार किया गया। एसडीएम द्वारा गोंडवाना ध्वज फहराया गया। सभी अतिथियों का स्वागत गोंडवाना रीति रिवाज- चाउर हल्दी, टीका, साफा पहनाकर एवं पुष्पों द्वारा समाज के मातृ शक्तियों व सदस्यों ने किया। तुलसी नेताम ने कार्यक्रम की प्रारंभिक प्रस्तावना प्रस्तुत कर नन्हें बच्चों ने सभी अतिथियों का स्वागत, मोहक नृत्य द्वारा किया गया।
संतोष ठाकुर ने समाज के विभिन्न क्रिया-कलापों एवं समाजिक कार्यों का उल्लेख किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों के उद्बोधन पश्चात वार्षिक खेलकूद के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट कार्यकता का पुरस्कार गोपी मरकाम को दिया गया। समाज की ओर अतिथियो को स्मृति चिंह प्रदान किया गया। अतिथियों में नारायण सिंह कॉमरे, त्रिपुरारी मंडावी, जागेश्वर प्रसाद, धीरज राणा, गजेंद्र रात्रे, कमलेश राउड, प्रदीप बघेल व अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक पिंटू राम उईके, कोषाध्यक्ष धनश्याम धु्रव, कार्यकारिणी सदस्यो में आरएस भास्कर, हेमंत मंडावी, बंशी लाल नरेटी, गोंविद सलाम, मुनेश भास्कर, दयालु नेताम, असमानु मरकाम, सुकृत सिदार, देव भास्कर, शिव कोड़ोपी, मनोज कोड़ोपी, अर्जुन भास्कर, कौशल सलाम, कौशल मरकाम एवं सभी समाजिक पदाधिकारी, मातृ शक्ति, युवा सदस्य व बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।