गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 15 जनवरी। पिछले दिनों दूर-संचार विभाग (बी.एस.एन.एल.) सलाहकार समिति की बैठक रायपुर कार्यालय के सभाहाल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने किया। बैठक मे बी.एस.एन.एल. के विभिन्न कार्यो का सभी सलाहकार सदस्यों से रायशुमारी कर अनुमोदन किया गया।
बैठक में महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रतिनिधि सलाहकार के रुप मे गरियाबंद जिला के भाजपा नेता मिंजून साहू उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बैठक मे बीएसएनएल के नेटवर्क को ग्रामीण अंचल के गांव गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। जिसमे 4जी हेतु प्रस्तावित टावर गरियाबंद जिला में 56 नये टावर लगाने पर अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त संतृप्ति व्यवसायिक परियोजना के तहत छुरा विकासखण्ड 1 टावर, गरियाबंद वि.ख. मे 9 टावर, मैनपुर वि.ख. में 9 नये टावर लगाने पर सुनिश्चित किया गया।