गरियाबंद

आप का जनसम्पर्क अभियान गांव-गांव में पहुंच रहे कार्यकर्ता
15-Jan-2023 3:50 PM
आप  का जनसम्पर्क अभियान गांव-गांव में पहुंच रहे कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 जनवरी।
आम आदमी पार्टी का संगठन दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली पंजाब के कार्य से प्रभावित होकर अनेक लोग कांग्रेस-बीजेपी छोडक़र आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे। 
इधर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी गांव-गांव में जनसम्पर्क कर रहे हैं। शुक्रवार को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की है। आप नेता मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में शीत चंद्राकर, पुरुषोत्तम निषाद, संजय विश्वकर्मा, टीकम साहू, राज यादव, खोमेश सिन्हा आदि कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के ग्राम पचेढा, भेलवाडिही, निमोरा, तेंदुआ, बंजारी कुर्रू, पौता आदि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर मोहन चक्रधारी समेत सभी कार्यकर्ताओं ने सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जनसंपर्क के दौरान आप नेताओं को स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कई गांवों में युवाओं ने आम आदमी पार्टी के टोल फ्री नम्बर से सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए। साथ ही प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में शामिल होने की इच्छा जताई और उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो काम कर रही है, वैसा ही काम छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए। इस मौके पर आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं, जिससे काफी परेशानी है। स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी के कामों से पहले से परिचित हैं और वे खुद चाहते हैं कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। श्री चक्रधारी ने ग्रामीणों को पार्टी की नीतियां और दिल्ली सरकार की उपलब्धियां भी बताई। उन्होंने कहा हम लोग बंटवारे की राजनीति नहीं करते हम लोग जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते, हम लोग शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और बेरोजगारी दूर करने के लिए साथ में देश की सेवा करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। 

आज की तारीख में कोई अन्य पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार पर बात नहीं करती है जबकि आम आदमी पार्टी का निशाना मूलभूत सुविधाएं है जो आम जनता को मिलनी चाहिए। क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news