मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक ने पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार हसदेव गंगा तट पहुंचकर पुण्यदायिनी हसदेव गंगा में डुबकी लगाई और परमसिद्ध श्री मृत्युंजय संकटमोचन धाम में विधिवत् पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मकर संक्रांति सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। संक्रांति पर स्नान के लिए प्रात:काल से ही हसदेव गंगा तट पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने प्रात: हसदेव गंगा में स्नान के उपरांत तट पर विराजित सूर्य भगवान के साथ ही श्री पंचमुखी हनुमान, महाकाल, नौ ग्रह, जगत-जननी मां दुर्गा एवं सूर्यपुत्र शनिदेव की विधिवत् पूजा-अर्चना कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर हसदेव गंगा तट एवं स्थानीय श्री सिद्धबाबा पहाड़ी में 14 जनवरी से दो दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने सपरिवार मेला में सम्मिलित होकर पर्यटन का आनंद लिया एवं पुण्यलाभ अर्जित किया।
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने भी हसदेव गंगा तट व श्री सिद्धबाबा धाम पहुंचकर भगवान सिद्धनाथ बाबा की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश व क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि, उन्नति, प्रगति व खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधायक ने मंदिर निर्माण हेतु श्रद्धालुओं से सहयोग भी प्राप्त किया।
उन्होंने भक्तों के साथ बाबा के दरबार में आयोजित भोग भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री सिद्धबाबा सेवा समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।