गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जनवरी। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने छत्तीसगढ़ की बेशकीमती खनिज संपदा, जल, जमीन को लूटने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में एक से अधिक आईएएस अधिकारीयों की भ्रष्टाचार में शामिल होना यह बताता है कि छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जिन नेताओं और अधिकारियों के कंधे पर छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने ही अवैध वसूली, लूटने का काम किया। सभी जिलों में बैठे बड़े अधिकारी केवल लूट खसोट में लगे हुए हैं आम जनता के दु:ख दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं। शुक्रवार को एक और आईएएस अधिकारी जो इस समय पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इससे पहले खनिज सचिव रहे हैं। उनके निवास पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला कोल स्कैम से जुड़ा हुआ है। ईडी ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।
श्री साहू ने कहा कि इस सरकार में कलेक्टर कलेक्शन अधिकारी बन कर पैसा कलेक्ट कर रहा है और न जाने कितने जिन्न बाहर निकलेंगे ईडी के बोतल से।