गरियाबंद

भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है-लोकेश महराज
15-Jan-2023 8:17 PM
भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है-लोकेश महराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 15 जनवरी। कथा की सार्थकता जब ही सिध्द होती है, जब हम अपने व्यवहार में निरंतर धारण कर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन एवं कानों तक ही सीमित रह जाएगी। भागवत कथा का श्रवण करने से मन का शुद्धिकरण होता है। उक्त बातें श्रीमद भागवत महापुराण  ज्ञान यज्ञ ग्राम नागाबुड़ा में ब्रम्हलीन पवन  दिवान व ब्रम्हलीन संत भुनेश्वरी शरण व्यास महाराज के परम् शिष्य प्रवचन करता पंडित लोकेश महाराज मिश्रा को सुनने के लिए, आसपास ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में पहुंच श्रीमद भागवत महापुराण लाभ उठा रहे हैं।

ग्राम नागबुड़ा में एक सप्ताह का श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्रामवासियो के द्वारा किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन प्रवचन कर्ता लोकेश महराज ने कहा कि कथा की सार्थकता जब ही सिध्द होती है, जब हम अपने व्यवहार में निरंतर धारण कर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन एवं कानों तक ही सीमित रह जाएगी भागवत कथा का श्रवण करने से मन का शुद्धिकरण होता है।

प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने कथा कल्पवृक्ष के समान है,  श्रीमदभागवत कथा सुनने से शांति व संशय दूर होता है,

सत्संग व कथा के माध्यम से के अ_ारह पुराणों में से एक है।  मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। बच्चों को संस्कारवान बनाकर सत्संग कथा के लिए प्रेरित करें। श्रीमद भागवत कथा महत्व श्रीमद भागवत कथा श्रवण मात्र से  प्राणी को पुण्य फल व मुक्ति प्राप्त होती है। 

समस्त ग्रामवासी आयोजक समिति के प्रमुख खम्मन दाऊ (सरपंच) दीनदयाल चौहान, गोलू चौहान, बल्लू सेन, अंजोर ठाकुर, तिलक दाऊ, जगनंदन देवांगन, मनोज ठाकुर, नंदू निषाद, गंगा राम, हरि राम नायक, प्यारे दिवान एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्तित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news