दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायत पुलिस द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिससे सडक़ हादसों में कमी लाई जा सके। इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को विभिन्न व्यवसायिक वाहनों मेंं रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। इसके उपरांत पुलिस द्वारा व्यवसायिक वाहनों में सामने सफेद पीछे लाल और साइड के दोनों हिस्सों में पीले रंग के रिफ्लेक्टर टेप लगाए।
उल्लेखनीय है कि टेप के माध्यम से रात में होने वाले हादसों में कमी आएगी। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की। ठंड के मौसम में होने वाले कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की समझाइश दी। जिससे सडक़ हादसों को रोका जा सके। इस दौरान उप अधीक्षक कृष्ण चंद्राकर यात्रा, यातायात प्रभारी केके नागवंशी और जवानों का प्रधान योगदान रहा।
वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में रविवार को वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।