कवर्धा

भोरमदेव मंदिर का सुदृढ़ीकरण शुरू
16-Jan-2023 4:48 PM
भोरमदेव मंदिर का सुदृढ़ीकरण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। 
कबीरधाम जिले में स्थापित 11वीं शताब्दी की प्राचीन, ऐतिहासिक,पुरातात्तविक एवं जनआस्था से जुड़े स्थल भोरमदेव मंदिर की नींव सुदृढ़ीकरण एवं अन्य तकनीकी कार्य पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की विषय-विशेषज्ञ एवं कुशल कामकारों के द्वारा किया जा रहा है।  पुरातत्व विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा अभी ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर के पिछले हिस्सें में काम किया जा रहा है। पिछले हिस्से का काम पूरा होने के बाद सामने में नीव एवं अन्य सृदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा।

 विशेषज्ञ टीम ने बताया कि मंदिर में तीन प्रवेश द्वार है, उन सभी द्वारों का अलग-अलग काम किया जाएगा, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। 

कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुरात्तव विभाग की टीम के साथ भोरमदेव मंदिर में चल रहे कार्यों का मुआयना किया। कार्यों में अवलोकन के दौरान पाया गया कि पिछले हिस्से में जहां काम चल रहा है, वहां भी दर्शनार्थियों द्वारा चावल का छिडक़ाव किया जा रहा है। पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों ने नीव में चावल छिडक़ाव को रोकने के लिए मंदिर प्रबंधन को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।

कलेक्टर श्री महोबे ने कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा मानकों के अनुरूप मंदिर के नीव एवं अन्य सृदृढ़ीकर कार्य करने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग के तकनीकी टीम के साथ-साथ जिला स्तर पर लोक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारियों को कार्यों का अवलोकन करने समन्वय से कार्य पूरा करने के लिए कहा है। 

कलेक्टर ने फरवरी माह के अंत तक नींव सुदृढ़ीकरण कार्य को पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर के जिस हिस्सें में काम चल रहा है, उन हिस्सों में प्रवेश कुछ दिन के लिए वर्जित करें। उन हिस्सों को सुरक्षा की दृष्टि से घेरा भी बना लें।
कलेक्टर  जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह ने संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग के तकनीकि टीम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्राचीन भोरमदेव मंदिर की नींव को मजबूत बनाने के लिए तकनीकी रूप से कार्य किया जाए रहा है। इसके लिए चरणबद्ध कार्य किए जाएंगे। टीम ने चल रहे कार्यों की पुरी जानकारी दी। यहां बतलाया गया कि पुरात्तव विभाग के सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही कार्य किए जाएंगे।
 

कलेक्टर श्री महोबे ने निरीक्षण के बाद बैठक में पुरात्तव एवं संस्कृति विभाग द्वार भोरमदेव मंदिर परिसर में होने वाले चरणबद्ध कार्यों की पूरी जानकारी ली। बैठक में पुरात्तव एवं संस्कृति विभाग भोरमदेव मंदिर की नींव सुदृढ़ीकरण एवं मंदिर की छत से पानी के रिसाव को रोकने संबंध में कार्य योजना की जानकारी दी।
 

उन्होंने प्राचीन वस्तुशिल्प एवं पुरातात्वीक नियमों के अनुसार पुरातात्वीक विषय के बारे में बतलाया। उन्होने पुरातत्व विभाग द्वारा तैयार किए गए चरबद्ध प्रस्ताविक कार्यों की वर्कप्लान की पूरी जानकारी भी दी।  पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने भोरमदेव मंदिर परिसर में होने वाले प्रस्तावित कार्यों और कार्य योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, पुरातत्व विभाग  सुभाष जैन, चेतन कुमार मनहरे, बोडला एसडीएम  संदीप ठाकुर, लोक निर्माण अभियंता श्री बीएस चौहान, विशेष रूप से उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news