दन्तेवाड़ा
मकर संक्रांति पर अयप्पा मंदिर में विशेष पूजा
16-Jan-2023 6:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 जनवरी। मकर संक्राति के पावन अवसर पर शनिवार को बचेली नगर अयप्पा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई।
दर्शन के लिए नगर के श्रद्वालु मंदिर पहुॅचकर भगवान अयप्पा के दर्शन करते हुए पूजा में शामिल। सुबह निर्माल्य दर्शन, गणपति होम, अष्ठाभिषेक, उष पूजा, उसके बाद कलश पूजा , पुष्पाभिषेक एवं दोपहर में उच्चा पूजा हुआ। वही शाम दीपराधना पश्चात हवन तथा अंत में प्रसाद वितरण किया गया। पूजा कमेटी के अनुसार अब मंदिर का पट नवंबर माह में खुलेगा, जहॉ से 41 दिवसीय मंडल पूजा की शुरूआत होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे