बलौदा बाजार

पीएम आवास योजना: जिले के 7 नगरीय निकायों में 5265 आवास स्वीकृत
17-Jan-2023 3:52 PM
पीएम आवास योजना: जिले के 7 नगरीय निकायों में 5265 आवास स्वीकृत

बलौदाबाजार, 17 जनवरी। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सुचारू क्रियान्वयन कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मोर जमीन मोर आवास अंतर्गत 7 नगरीय निकायों में कुल 5 हजार 265 मकान स्वीकृत किए गए है। जिसमे से 2 हजार 773 मकान बन कर तैयार एवं 1 हजार 230 मकान निर्माणाधीन है। नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 नगरीय निकायों में कुल 5 हजार 265 मकान स्वीकृत किए गए है। जिसमें नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 410,भाटापारा में 859,नगर पंचायत सिमगा में 1386, पलारी में 675,लवन में 561कसडोल 502 एवं टुण्डरा में 872 शामिल है।

इनमें नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 314 भाटापारा में 690, नगर पंचायत सिमगा में 401, पलारी में 430,लवन में 320,कसडोल 351एवं टुण्डरा में 267 मकान पूर्ण रूप से तैयार है। जहां हितग्राही खुशहाली के साथ अपने पक्के आवासों में निवासरत है। इसके साथ ही राशि मिलने के बाद लंबित पड़े आवासों में कार्य तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने पक्के अशियानों को पूर्ण होते देख रहे है। नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 38 भाटापारा में 113,नगर पंचायत सिमगा में 559, पलारी में 199,लवन में 50, कसडोल 95 एवं टुण्डरा मे 176 मकान निर्माणाधीन है। इस तरह सभी नगरीय निकायों में कुल 1 हजार 230 निर्माणाधीन मकान है।

गौरतलब है कि शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के तहत आने वाले पात्र परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को कुल राशि 2 लाख 20 हजार रूपये, 04 किश्तों में सीधे हितग्राही को प्रदान की जाती है। प्रथम किश्त की राशि 56 हजार 500 रूपये स्वीकृति के पश्चात, द्वितीय किश्त की राशि 79 हजार 135 रूपये, प्लींथ स्तर, तृतीय किश्त की राशि 52 हजार रूपये, छत स्तर और चतुर्थ किश्त की राशि 36 हजार रूपए पूर्ण होने पर दिया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news