गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। नवापारा नगर के शीतला पारा वार्ड नं 20 में सीसी रोड आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री मध्यानी ने कहा कि शहर में मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में लगातार शहर के सभी वार्डो में विकास कार्य निरन्तर जारी है। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, रामा यादव, सभापति संध्या राव, पार्षद अजय साहू, हेमन्त साहनी, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, एल्डरमेन शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, भूपेंद्र सोनी, अजय गाडा, राजा चावला, मुरली राजपूत, अतुल राजपूत, चंद्रशेखर साहू, मनीष बघेल, सालिक साहू, सुनील चंद्राकर, निर्माण यादव, आशोबाई साहू, चुम्मन साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।