कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 जनवरी। नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नंबर 10 में स्थित हिंदू संगम स्थल में माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जा रहा है। हिंदू संगम तथा परिवार सम्मेलन का आयोजन बांधा टोला के हिंदू संगम स्थल में किया जाना है।
18 जनवरी को कलश यात्रा, 19 जनवरी को श्री रामचंद्र यज्ञ व 20 से 21 जनवरी तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाना है।
मेले के लिए सजने लगी दुकानें
माघ पूर्णिमा में मौनीअमावस्या के अवसर पर हिंदू संगम स्थल बांधा टोला बोड़ला में लगने वाले मेले की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार चार दिवसीय हिंदू संगम मेला की तैयारी मेला समिति द्वारा की जा रही है, जिसमें विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए पंडाल व तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसके अलावा मेला को लेकर संगठन में झूला बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजन हेतु स्टाल तथा मीना बाजार के पंडाल लगने प्रारंभ हो गए हैं।।
मोहन भागवत आए थे संगम में
बोड़ला में हिंदू संगम के इतिहास में सबसे बड़ा आयोजन 10 फरवरी 2013 को हुआ था, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती सार्ध सती समारोह के आयोजन में विशाल सम्मेलन में लाखों आदिवासियों को संबोधित किया था जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती इलाकों के लाखों आदिवासियों ने भाग लिया था।