दन्तेवाड़ा
पंजीयन रखें व्यवस्थित- कलेक्टर
17-Jan-2023 9:36 PM

दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली।
उन्होंने कार्यालय की पंजियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रति सप्ताह गांव-गांव में निदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ललित आदित्य नीलम और एसडीएम कुमार विश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।