गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जनवरी। भसेरा परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरभाठा में राजिम माता जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भक्तिन माता की गाथा घर-घर तक पहुंचाना समाजिक पदाधिकारियों की जवाबदारी है। उनके उद्देश्यों का निर्वहन करते हुए अपने बच्चों को कहानी के माध्यम से माता की गाथा हर घर में पहुंचे, तभी भक्त माता राजिम की महिमा हर समाजिक बंधुओं एवं समाज के अंतिम छोर में निवासरत लोगों के जुबान में माता की महिमा पहुंचेगी।
कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा, 7 जनवरी को माता की जयंती राजिम में प्रदेश स्तरीय मनाते है। इसे पूरे प्रदेश में एक साथ माता राजिम की जयंती का आयोजन होना चाहिए। जिला अध्यक्ष नारायण साहू, उपाध्यक्ष मानसिंह साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, महासचिव लोकनाथ साहू ने जयंती की बधाई देते हुए कहा कि लोग अभी तक भक्त माता राजिम एवं संत माता कर्मा में अंतर मालूम नहीं है।
जयंती राजिम माता की मनाते हैं और कर्मा माता की जयकारा लगाते हैं। हमारे समाज के लोगों को इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष कमलेश साहू, मदन साहू, नंदू साहू, कुलेश्वर साहू, ग्राम पटेल दयालु राम यादव, विशाल साहू, बराती साहू, रामाधीन, भीखउ राम साहू, कमलेश साहू, अनीता साहू, संतोशी साहू, विमला साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी मौजूद थे।