गरियाबंद

अमितेश के खिलाफ भाजपा का निंदा प्रस्ताव
17-Jan-2023 10:02 PM
अमितेश के खिलाफ भाजपा का निंदा प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर क्षेत्रीय चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने का आरोप लगाकर भाजपा मंडल राजिम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया।

पिछले दिनों ग्राम पंचायत भेंडरी,  लोहरसी में विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों तथा भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक अमितेश शुक्ल के समक्ष अपनी बातें रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने का विरोध किया था जिसमें से चार भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं डायमंड साहू, पोखराज साहू, मनीष साहू, देवानंद निषाद को पुलिस ने बलपूर्वक हिरासत में लेकर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी, जिसे छुड़ाने गए भाजपा नेताओं एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पाण्डुका पुलिस थाना प्रभारी द्वारा बदसलूकी तथा थाने के बाहर करने जैसी अमर्यादित व्यवहार किया गया था।

इन्हीं विषयों को लेकर भाजपा मंडल राजिम ने बैठक कर पाण्डुका थाना प्रभारी को हटाए जाने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र देने के लिए पारित किया गया और पाण्डुका थाना प्रभारी को नहीं हटाये जाने की दशा में उग्र आंदोलन करने की बात कही गई। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा जिला पूर्व उपाध्यक्ष राजू सोनकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, संजीव चन्द्राकर, मनोज देवांगन, पार्षद ओमप्रकाश आडिल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थिति थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news