कवर्धा

भरेली में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा रायपुर की टीम ने रायगढ़ को हराया
18-Jan-2023 2:57 PM
भरेली में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा रायपुर की टीम ने रायगढ़ को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जनवरी।
विकासखंड के ग्राम पंचायत बरेली में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच में रायपुर की टीम ने लगातार 2 सेटों में रायगढ़ की टीम को हराकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमाया। 

बोड़ला विकासखंड के प्रमुख ग्राम भरेली में प्रतिवर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आसपास के क्षेत्रों में जिले के वॉलीबॉल के नर्सरी के रूप में जाना माना स्थान है। नवीन क्लब भरेली के तत्वाधान में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षेत्र की 16 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में प्रथम इनाम में 15000 व ट्राफी, द्वितीय इनाम में 10000 व ट्राफी, तृतीय स्थान में भी 5हजार रुपये व ट्राफी  दिया गया। 

समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रभाती मरकाम जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि व अध्यक्षता पवन चंद्रवंशी जनपद सदस्य सभापति जनपद पंचायत बोड़ला तथा सनत जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला के द्वारा प्रतियोगिता के समापन में पहुंचकर खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में ग्राम भरेली से निकुंज राम चंद्रवंशी वरिष्ठ नागरिक बलदाऊ चंद्रवंशी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष  भगेला ध्रुवे सरपंच ग्राम पंचायत भरेली, उमेश चंद्रवंशी, नरेश चंद्रवंशी पूर्व सरपंच नरेंद्र चंद्रवंशी, डोमन चंद्रवंशी, नंद कुमार चंद्रवंशी, दानी राम चंद्रवंशी, जल्लू चंद्रवंशी, उपसरपंच मालिक राम चंद्रवंशी, सचिव के अलावाराजेन्द्र चंद्रवंशी, बीरेंद्र चंद्रवंशी ,पप्पू चंद्रवंशी सहित समस्त ग्रामवासी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन क्लब भरेली के समस्त सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायत भरेली के समस्त नागरिकों का योगदान रहा।

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम भरेली में मैच देखने कडक़ती ठंड में भी देर रात तक मैच देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही। प्रतिवर्ष भरेली व आसपास के ग्राम पंचायतों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। वॉलीबॉल के प्रति क्षेत्र में लोगों का जज्बा देखने लायक है। आज जब पूरे क्षेत्र में मैदानी खेलों की स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में इन गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराना स्वागत योग्य कदम है। आज भी गांव के वरिष्ठ लोग और गांव के युवा वॉलीबॉल से जुड़े हुए हैं लोगों की भीड़ भी इन आयोजनों को बढ़ावा देते रहती है। 

16 टीमों ने भाग लिया
राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में16 टीमों ने भाग लिया जिनमें पंडरिया कवर्धा भरेली लोहझरी अंधियारखोर रैता पारा के अलावा रायपुर रायगढ़ भिलाई दुर्ग सहित 16 टीमों  ने भरेली के प्राथमिक शाला मैदान में जमकर अपने खेल का प्रदर्शन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को देखने के लिए बोड़ला  पौड़ी कवर्धा पांडा तरई मोहगांव रूसे पंडरिया सहित दर्जनों गांव से लोगों की भीड़ इस आयोजन  को देखने के लिए पहुंची थी। 

रायपुर ने रायगढ़ को हराया
इस तरह ग्राम भरेली में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन में रायपुर की टीम ने रायगढ़ की टीम को सीधे मुकाबलों में हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। रायगढ़ दूसरे स्थान पर रही तथा तीसरे स्थान पर क्षेत्र के अंधियारखोर की टीम और चौथे स्थान पर भिलाई की टीम रही। इस तरह ग्राम बरेली में आयोजित रंगारंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 

क्षेत्रीय टीमों के प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीता
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं अंधियारखोर के खिलाडिय़ों के खेल प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया अंधियारखोर जैसे गांव देहात की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई और शहरी परिवेश के साधन सुविधा से संपन्न भिलाई की टीम को करारी मात दी। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में रायपुर की टीम को कड़ी टक्कर दी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news