कवर्धा

मृतक मजदूर के परिवार को 25 लाख देने की मांग
कवर्धा, 18 जनवरी। सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में प्रबंध संचालक की मनमानी के विरोध में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कारखाना प्रबंधन के ऊपर कई आरोप लगाए है। वही हाल ही में काम के दौरान मृतक जेठू राम की मौत को लेकर कारखाना प्रबंधन के ऊपर कार्यवाही व मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये देने की मांग की गई। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने बताया शक्कर कारखाना पंडरिया में प्रबंधक की मनमानी चल रहा है। नियम विरुद्ध कार्य को अंजाम दिया जा रहा, और बाहरी व्यक्तियों को लाभ पहुंचाते हुए काम पर रखा गया है, और स्थानीय बेरोजगारों को काम नहीं दिया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया है, यदि एक सप्ताह में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी द्वारा शक्कर कारखाना व सहकारिता मंत्री का घेराव किया जाएगा।