कोरिया

झुमका जल महोत्सव में हजारों उमड़े, छत्तीसगढ़ी गीतों पर थिरके कदम
18-Jan-2023 7:27 PM
झुमका जल महोत्सव में हजारों उमड़े, छत्तीसगढ़ी गीतों पर थिरके कदम

पहली बार दिखा अद्भुत लेजर शो, आतिशबाजी ने जीता दिल

बैकुंठपुर (कोरिया),  18 जनवरी। झुमका जल महोत्सव के प्रथम आयोजन पर बीते दिन देर शाम तक हजारों की भीड़ महोत्सव में शामिल रही और बेहतरीन प्रस्तुतियों का लोगों ने लुत्फ उठाया। 

छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील मानिकपुरी के भजन एवं सरगुजीहा गीतों की प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा कि हर कोई थिरक उठा। इसके बाद छत्तीसगढ़ी स्टार अनुज शर्मा के शानदार छत्तीसगढ़ी गीतों पर प्रस्तुति हुई। अनुज शर्मा ने घेरी बेरी, मया होगे ऱे, जैसे गीतों पर अपने आवाज का जादू बिखेरा। इसके बाद बारी आई, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विनोद राठौड़ की। उनके मैं हूं खलनायक गाते ही लोग झूम उठे। 

झुमका जल महोत्सव के बेहद खूबसूरत पेशकश के बीच जब लेजर शो और आतिशबाजी शुरू हुई तो लोग देखते ही रह गए। लगभग 15 मिनट तक चले लेजर शो में कोरिया जिले के पर्यटन, संस्कृति और शासकीय योजनाओं की प्रगति का दृश्य देखा गया। इसके साथ ही भगवान शंकर के तांडव नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन भी लेजर शो के जरिए किया गया। इसके बाद भव्य आतिशबाजी शुरू हुई। झुमका महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन देर शाम तक ठंड में हजारों की संख्या में मौजूद रहकर महोत्सव का आनंद लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news