बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जनवरी। बलौदाबाजार ब्लाक तिल्दा नेवरा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बैकुंठ के प्राचार्य को हटाने के लिए पालक लगातार संघर्षरत दिखाई पड़ रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता चाहे सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का सभी नेताओं ने समर्थन देते हुए हड़ताल में शामिल होकर प्राचार्य को हटाने के लिए आवाज बुलंद किया था और विद्यार्थियों व पलकों को अपना समर्थन दिया था। आसपास के सभी पंचायतों के पदाधिकारियों ने वाद छात्र संगठन ने भी हड़ताल को समर्थन दिया था। प्रचार की मनमानी के आरोप फीस वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर पालकों के हड़ताल ने ऐसा रूप लिया, जो थाना महिलाआयोग में बाल आयोग तक शिकायतों का दौर चलता रहा और मामला आज भी प्रक्रियाधीन हैं
लगातार चल रहे आंदोलन को क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा के हस्तक्षेप के बाद अतत: शर्तों के साथ खत्म किया गया था पलकों में रोष को देखते हुए विधायक शर्मा ने 15 जनवरी तक प्रचार को हटाने का अल्टीमेटम दिया था ।
जिस पर पालकों ने हड़ताल को स्थगित किया था, क्योंकि प्रचारक को ना हटाने की स्थिति में 16 जनवरी से स्वयं पालको व अपने कार्यकर्ताओं के साथ हड़ताल करने की घोषणा विधायक ने किया था। मेला मड़ाई कार्यक्रम में शामिल होने जब विधायक पहुंचे तो पालकों की टीम ने पुन: अपना वादा निभाते हुए 16 तारीख को स्कूल की जगह प्लांट के मेन गेट में हड़ताल में बैठने का निवेदन किया जिस पर विधायक शर्मा ने 16 जनवरी की जगह 18 तारीख को पूरे जोर-शोर से आंदोलन करने की बात कही क्योंकि लगातार कार्यक्रम और दो दिवसीय प्रवास में होने के कारण हड़ताल की तारीख को 2 दिन आगे बढ़ाया गया है।