महासमुन्द

संसदीय सचिव ने झालखम्हरिया में किया किसानों को साल श्रीफल से सम्मानित
19-Jan-2023 3:35 PM
संसदीय सचिव ने झालखम्हरिया में किया किसानों को साल श्रीफल से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जनवरी।
  संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया द्वारा बुधवार को आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होकर किसानों का साल-श्रीफल से सम्मान किया। कल बुधवार को ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। 

अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, जनपद सदस्य आरिन चंद्राकर, ब्रजेन बंजारे, किशन देवांगन, परमेश्वर साहू, गंगा राम पटेल, खोम सिन्हा, यशवंत साहू, दिलीप चंद्राकर, ममता चंद्राकर मौजूद थे।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि ग्राम पंचायत झालखम्हरिया में पिछले चार साल के कार्यकाल में करीब साढ़े तीन करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है। जिसमें पानी टंकी निर्माण, पाइपलाइन विस्तारीकरण, सीसी रोड, सामुदायिक भवन निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया है। 
उन्होंने भूपेश सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का कर्जमाफी के साथ ही वादे के मुताबिक समर्थन मूल्य में धान की खरीदी कर रही है। जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है। किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया गया है। प्रदेश में तिलहन, दलहन और कोदो-कुटकी की भी खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। किसानों को सभी न्याय योजनाओं की किश्त समय पर मिल रही है। राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से अन्नदाता खुशहाल है। 

इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने किसान हिरेंद्र साहू, राजकुमार साहू, हरिश चंद्राकर, फगनलाल साहू, चैनसिंग चंद्राकर,  घसियाराम साहू, देवाराम साहू, भूषण साहू, बोधी चंद्राकर, सोमनाथ साहू, जीवन यादव, दौलतराम साहू, मोतीराम साहू, महेंद्र चंद्राकर व तोरणलाल साहू का साल श्रीफल से सम्मान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा प्रबंधक महासमुंद बीएल राणा, गणेश चंद्राकर, भोजराज साहू, देवेंद्र चंद्राकर,कांशीराम यादव, यशवंत चंद्राकर, नरेंद्र सेन, युवराज साहू, हरीराम ध्रुव, भूषणलाल साहू, टेकराम यादव, तुकाराम दीवान, कार्तिकराम साहू, गौतम चंद्राकर सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news