कांकेर

ग्रामीण के घर से सागौन चिरान जब्त
19-Jan-2023 9:55 PM
ग्रामीण के घर से सागौन चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कांकेर, 19 जनवरी।
उप वन परिक्षेत्र पुरी के अंतर्गत ग्राम रामपुर में ग्रामीण के घर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से सागौन चिरान रखे होने की सूचना मिलने पर पर सर्च वारंट जारी करते हुए मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त कांकेर, वनमंडलाधिकारी कांकेर वनमण्डल एवं उप वन मंडलाधिकारी कोरर के निर्देशन में परीक्षेत्र अधिकारी चारामा के नेतृत्व में अधीनस्थ समस्त वन अमले के साथ ही पुलिस थाना चारामा की संयुक्त टीम द्वारा ग्रामीण दुल्लु राम नरेटी पिता समधर नरेटी निवासी ग्राम रामपुर के घर मे तलाशी लिया गया। 

तलाशी में घर में छुपा कर रखे गए 29 नग सागौन चिरान बरामद किया गया । प्राप्त काष्ठ के वैध कागजात के संबन्ध में ग्रामीण से पूछताछ किया गया। किसी प्रकार से वैध कागजात नही होने पर 29 नग सागौन चिरान कुल 0.204 घन मीटर की जब्ती कर वन अपराध प्रकरण में 18 जनवरी को दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। 

सर्च टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर सिन्हा के नेतृत्व में विजय सिन्हा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चारामा, युगल किशोर सोनबोइर, मनीष नेताम परिक्षेत्र सहायक पुरी, सर्किल फारेस्ट ऑफिसर अजय नागवंशी , ललिता दुग्गे, बीट फारेस्ट ऑफिसर तुलसी निषाद, देवेंद्र साहू, टेश्वन धनेलिया, संध्या सोनवानी, उमेश्वरी सिन्हा, एवं पुलिस थाना चारामा की टीम शामिल रही । वन परिक्षेत्र चारामा की पूरी टीम को अवैध सागौन चिरान पर की गई कार्रवाई के लिए चीफ कंसर्वेटर कांकेर एवं वनमण्डलाधिकारी कांकेर  ने प्रशंसा की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news