कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 जनवरी। पुलिस ने महिला पर हंसिया से प्रहार करने वाले आरोपी एवं शराब दुकान में लूट तथा शहर में अन्य स्थान पर मारपीट करने वाले आरोपियों को मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को शैलेन्द्र भास्कर निवासी शिवनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मां पूर्णिमा भास्कर (40 वर्ष) को आरोपी संजय टेकाम के द्वारा हंसिया से प्राण घातक प्रहार कर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी संजय टेकाम शिवनगर कांकेर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का हंसिया को जब्त किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्णिमा भास्कर आरोपी को काम नहीं करने पर रोक-टोक करती थी, इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने अपराध किया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
एक अन्य मामले में 18 जनवरी को अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर प्रार्थी लक्ष्मी नारायण साहू ने थाना कांकेर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी को वह शराब दुकान में काम कर रहा था कि शाम करीब 4 बजे तीन लोग दुकान के अंदर चाकू लेकर घुसे और चाकू लहराते हुए प्रार्थी और उसके साथियों को धमकी देकर दुकान के अंदर से 3 बीयर, व्हीस्की 3 बॉटल को लूटकर ले गये।
प्रार्थी मोहम्मद शकील रंगरेज निवासी आमापारा कांकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त आरोपियों ने शराब के नशे में पुराना पूर्वा टॉकीज के पास प्रार्थी के साथ मारपीट की है। जिससे उसके हाथ की हथेली, सिर में चोट आई।
आरोपियों ने भवानी चौक में प्रार्थी मो. अहमद निवासी शीतलापारा कांकेर के साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा बीच बचाव करने वाले अन्य दो व्यक्तियों के साथ भी मारपीट की।
आरोपी आशीष सारथी (25) श्रीरामनगर कांकेर , विक्रम सारथी उर्फ गुड्डू (30) श्रीरामनगर कांकेर और नीरज मण्डावी (24) शिवनगर कांकेर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये 3 नग बीयर व्हीस्की 3 नग बॉटल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू का बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों को सभी प्रकरण में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।