महासमुन्द

छाया विश्वकर्मा का खल्लारी में सम्मान
20-Jan-2023 2:27 PM
छाया विश्वकर्मा का खल्लारी में सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी।
राज्य सरकार ने 2022-23 के बाल वीरता पुरस्कारों के लिये नामों की घोषणा की है जिसमें महासमुंद जिले के खल्लारी में पागल कुत्ते के अचानक हमले से अपनी बड़ी बहन को बचाने वाली छाया विश्वकर्मा का कल खल्लारी में सम्मान किया गया। छाया राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित स्टेशन पारा खल्लारी के वार्ड क्रमांक 14 निवासी रामचन्द्र विश्वकर्मा व केशरी विश्वकर्मा की बेटी है। छाया इस वक्त 15 साल की है। वीरता पुरस्कार के लिए उसका चयन छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद ने किया है।

स्थानीय लोगों ने उक्त बहादुर बालिका का कल सम्मान करते हुए पुष्प माला, पुष्प गुच्छ के साथ श्रीफल भेंट किया और मिठाई खिलाई। इस मौके पर स्थानीयजनों के साथ कांग्रेस साहित्यिक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव देविका बघेल, खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू, विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, सदस्य मिल्लुराम साहू, भीमखोज के पूर्व सरपंच प्रमोद चन्द्राकार, बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन सचिव राहुल कुलदीप, कांग्रेस के पूर्व संयुक्त सचिव इन्द्रकुमार चौहान, राजीव युवा मितान क्लब खल्लारी के अध्यक्ष राहुल बन्छोर, कोषाध्यक्ष बरूण यादव, भजन सिंग ठाकुर, बैतल पटेल, लक्षण दीवान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news