कोरिया

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास घेरा
20-Jan-2023 3:07 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 20 जनवरी।
गुरूवार को भाजपा का विधायक निवास घेराव घड़ी चौक पर आकर थम गया। भाजपा का यह आंदोलन पूरी तरह से व्यक्ति विशेष होकर खत्म हो गया। आंदोलन में भाजपा नेताओं ने व्यक्तिगत और निजी हमले किए। पूरा आंदोलन रमन की तर्ज पर आयोजित किया गया, जिसमें एक भाजपा नेता के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन की सफाई दी गई।

गुरूवार को एमसीबी जिले सहित कोरिया जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास घेराव का आंदोलन किया, इसके लिए बीते एक सप्ताह से भाजपा ने लगातार कई बैठकें की। गांव-गांव में लोगों को लाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके बाद काफी संख्या में लोग जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पालिका काम्पलेक्स के सामने पहुंचें। जहां नेताओं ने बारी बारी से कांग्रेस का छोड़ कांग्रस की महिला नेत्रियों को निशाना साधा। वहीं प्रदेश भर में रासुका के खिलाफ भाजपा आंदोलन कर रही है, दो दिन पूर्व एमसीबी जिले में रासुका के खिलाफ आंदोलन किया गया, यहां भी रासुका के खिलाफ बैनर भी लगाए गए थे, परन्तु किसी भी भाजपा नेता ने कांग्रेस के खिलाफ और ना ही रासुका के खिलाफ एक शब्द भी बोला, पूरा आंदोलन महिला विधायक व महिला नेत्रियों के साथ कुछ कांग्रेस के नेताओं पर निजी व व्यक्तिगत हमले पर सिमट कर रह गया।  नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन और भाजपा के बीच आंदोलन को घड़ी तक ही रोके जाने की शर्त पर अनुमति प्रदान की थी और ऐसा हुआ भी भाजपा के लोग काफी संख्या में विधायक निवास घेरने निकले, जिन्हें घड़ी चौक पर रोक दिया गया। हल्की झूमाझटकी से एक महिला एएसआई घायल हुई।

आंदोलन में अविभाजित मप्र के विधानसभा में मुख्य सचेतक व भाजपा के पूर्व विधायक द्वारका प्रसाद गुप्ता मंच पर मौजूद थे। बेहद ओजस्वी भाषण के लिए जाने वाले श्री गुप्ता आरएसएस व भाजपा को कोरिया जिले में स्थापित करने वाले सबसे पुराने नेता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news