महासमुन्द

क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास-विनोद
ब्लड बैंक भवन व बीस बिस्तर के वार्ड के लिए भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में दस बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण, ब्लड बैंक भवन व बीस बिस्तर के वार्ड के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में दस बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण,ब्लड बैंक भवन व बीस बिस्तर के वार्ड के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, वरिष्ठ नेता अरूण चंद्राकर मौजूद थे।
इसी तारतम्य में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना का भी शुभारंभ तुमगांव में किया गया है। यहां जेनेरिक दवाइयां 50 फीसद कम कीमत के साथ ही पूरी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, गौतम सिन्हा, विजय बांधे, गजेंद्र साहू, शैलेंद्र सेन, हर्ष शर्मा, शिव यादव, गैंदलाल यादव, सलीम भाटी, नायक सर, सिद्धांत साहू सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे।