दन्तेवाड़ा

बचेली, 20 जनवरी। नगर पालिका कार्यालय के सभा कक्ष में एसडीएम आनंद राम नेताम ने नगर पालिका की अध्यक्ष पूजा साव, सीएमओ पाल एवं पार्षदों की उपस्थिति में गौठान को लेकर बैठक आयोजित की, जिसमें सरकार की योजना गौठान के कार्यप्रणाली पर विचार विमर्श किया, साथ ही जानकारी ली कि बचेली नगर पालिका द्वारा निर्मित गौठान की क्या स्थिति है?
नरवा घुरवा के बारे में चर्चा की। जनप्रतिनिधियों को नरवा की महत्ता हेतु जनजागृति पर चर्चा की। वर्षा ऋतु के पानी की हम सुरक्षा नहीं कर पाते जिसके कारण हमारे धरातल के जलस्तर कम होता जा रहा है इसके लिए पानी के एनीकेट एवं नगर में निर्माणाधीन घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य से बनाया जाए, इसके लिए नगर पालिका ध्यान दें।
इसी के साथ आवारा पशुओं के लिए भी चर्चा की गई। गौठान में जानवरों को पहुंचाने के लिए काऊ केचर की कमी बताई गई एवं चारे और गाय मवेशियों के लिए इलाज के लिए दवाओं की समस्या प्रमुख रूप से आई, जिसके ऊपर एसडीएम आनंद राम नेताम ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों से प्रस्ताव पारित कर एनएमडीसी से मदद की बात कही।
आवारा कुत्तों के संबंध में बढ़ती संख्या के निवारण के लिए उनकी नसबंदी कराने का सुझाव आया. कुत्तों के द्वारा काटने की घटना बढ़ती जा रही है। नगर के निवासियों को काटे जाने की बात पर आवारा कुत्तों की बधियाकरण (नसबंदी) के लिए प्रस्ताव एवं इसके टेंडर की बात कही गई, जिससे इनकी संख्या पर नियंत्रण कर नगर को सुरक्षित किया जा सकता है। बैठक में नगर के पार्षद इंजीनियर. गौ सेवक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।