बेमेतरा

आंदोलन की रूपरेखा तय करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक
21-Jan-2023 3:09 PM
आंदोलन की रूपरेखा तय करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जनवरी।
मुख्यालय के बेसिक स्कूल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बैठक रखी गयी। आगामी उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए रणनीति तैयारी को लेकर प्रांताध्यक्ष ने बैठक लिए। इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा जिला अध्यक्ष विद्या जैन सहित पूरे जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रदेश के हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को बेसिक स्कूल गांधी भवन में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इसमें जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका संगठन के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारीगण शामिल हुईं। इनकी मांग घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा कराना है। एक ओर राज्य सरकार द्वारा बजट तैयार की जा रही है। वहीं सरकार का ध्यानाकर्षण कराने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लामबंद हो रहे हैं।

इस बैठक में उपस्थित पद्मावती साहू प्रांतीय अध्यक्ष, सुधा उप प्रांतीय अध्यक्ष, सुलेखा महासमुंद जिला अध्यक्ष, रेवती धमतरी जिला अध्यक्ष, मंजू बिलासपुर जिला अध्यक्ष, गीता बाघ दुर्ग जिला अध्यक्ष, प्रभा जिला सचिव दुर्ग,साधना बेमेतरा से पुष्पा पाटले, सनत साहू, सीमा ठाकुर, सतरूपा बेरला से दुलोरीन निषाद जिला सचिव, बेमेतरा दीपिका बंजारे बेरला गायत्री जांगड़े, निर्मला मिश्रा रानू साहू अनुपमा सहित जिले भर के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि उपस्थित थे।

वादों को याद दिलाने बैठक
पद्मावती साहू प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि मांगों को लेकर 50 दिनों तक हमारा आंदोलन चल रहा था। इस आंदोलन का कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने समर्थन किया था। अब वे मुख्यमंत्री है तब अपेक्षा बढ़ गई और उम्मीद है कि मांगें अविलंब मान ली जाएगी। उन्होंने आंदोलन का समर्थन करते हुए सत्ता में आने पर मांगें पूरा करने का वाद किया था। लेकिन अब 04 साल हो गये । इस वादे को सरकार को याद दिलाने के लिए बैठक की गई है।

तो वृहद स्तर पर करेंगे आंदोलन
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर घोषणा-पत्र के वादों को याद दिलाया जाएगा। साथ ही जमीनी स्तर पर धरना दिया जाएगा। यदि सरकार द्वारा आगामी बजट में इन मांगों को शामिल नहीं किया जाएगा तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करने की रणनीति बनाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news