बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जनवरी। नगर पंचायत बेरला में 14 से 16 मंडाई का आयोजन किया गया था, जिसमें नगर पंचायत बेरला द्वारा मनमाने तरीके छोटे दुकानदारों से दो से तीन हजार तक वसूली कराई गयी थी। जिससे छोटे दुकानदारों मे भारी रोष व्याप्त था।
मामले में ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया। बेरला एसडीएम युगल किशोर उर्वसा नगर पंचायत बेरला पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया व मंडई से संबधित दस्तावेज सीएसओ को सौंपने को कहा गया।
मंडई समिति पर हो सकती है कार्रवाई
नगर पंचायत बेरला मंडई कराने के लिये मंडई समिति बनाई गई थी, जिसमें समस्त पार्षद समिति में शामिल थे। मामले में समिति की कार्यप्रणाली पर कार्यवाही हो सकती है। वहीं बेरला सीएमओ द्वारा झूले वालों को विद्युत कनेक्शन के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था। शेष दुकानदारों को क्यों नहीं दी समझ से परे है? पूरे मामले में बड़े वित्तीय लेन-देन की आशंका है। वसूली का पैसा कहां गया जांच के बाद ही पता चलेगा।
एसडीएम ने जांच कमेटी का किया गठन
मनमानी वसूली के मामले में बेरला एसडीएम युगल किशोर उर्वसा ने जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में प्रशिक्षु अधिकारी पिंकी मनहर, नायब तहसीलदार योगेश राजपूत मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे।