सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 जनवरी। प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजमोहनी देवी कन्या महाविद्यालय में ज्ञापन सौंप कर ड्रेस कोड लागू करने की मांग की।
हिमांशु ने बताया कि बहुत से महाविद्यालय में गणवेश लागू है, जिससे वहां अनुशासन के साथ सभी छात्र-छात्राएं दिखते हैं, साथ ही ड्रेस कोड लागू होने से नेक मूल्यांकन में भी महाविद्यालय के अंक में बढ़ोतरी होगी, साथ ही बाहरी लोगों की पहचान करने में भी सहूलियत मिलेगी। कन्या महाविद्यालय में भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में हस्ताक्षर अभियान में हम लोग छात्रों से मिले। छात्राओं ने हमसे ड्रेस लागू करवाने की मांग रखी। उनकी मांगों को एनएसयूआई ने प्राचार्य से चर्चा कर लागू करवाने की पहल की। प्राचार्य ने जल्द ही आदेश जारी कर ड्रेस कोड लागू करने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, आंचल गोस्वामी, साक्षी गुप्ता, कृष्णा यादव, देव वशिष्ठ, परी, मानसी सिंह, सौम्या, कृति गुप्ता, वानी सिंह आदि उपस्थित थे।