कोरिया

पांच साल गारंटी पूरा होने से पहले ही दम तोड़ रही सडक़ें
21-Jan-2023 3:32 PM
पांच साल गारंटी पूरा होने से पहले ही दम तोड़ रही सडक़ें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 फरसगांव, 21 जनवरी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्य में ठेकेदार व प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों परर भ्रष्टाचार कर स्तरहीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर सडक़ बनाने के आरोप लगे हंै। जिले में हर जगह सडक़ें बनायी गई एवं पांच साल के मेंटनेन्स सहित संविदा की पूर्ति भी गई है, किन्तु भ्रष्टाचार के कारण सडक़ें केवल नाम मात्र के लिए ही निर्मित की गई, जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ। गुणवत्ताहीन सडक़ निर्माण से कुछ महीनों में ही सडक़ें उखडऩे लगी हैं और जगह-जगह धंसने भी लगी हैं।

बड़ेडोंगर से कोनगुड़ सडक़ का हाल
महज 4 साल में 1251.75 लाख की सडक़ मटियामेट हो गई है। सडक़ में जगह-जगह गड्ढे हो गई हैं और अब तक ठेकेदार न तो सडक़ की रिपेयरिंग कराई और न ही किसी तरह की कार्रवाई की। जबकि गड्ढों के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई है। आए दिन इन गड्ढों के कारण हादसे का संभावना बनी हुई है और जब भी गुणवत्ता हीन सडक़ निर्माण का मामला उठता है तो साहब साफ तौर पर 5 साल तक ठेकेदार द्वारा संधारण करने का बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है और इस 5 साल के अंदर कुछ लोगों को छोडक़र कोई भी ठेकेदार सडक़ मरम्मत नहीं करवाते और स्वत: ही सडक़ का बील फाइनल हो जाता है।
 

खराब गुणवत्ता के कारण उखड़ी सडक़
मुख्यालय से अंदरूनी क्षेत्र को जोडऩे वाली प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत एकमात्र सडक़ जो बड़ेडोंगर से कोनगुड़ पहुंच मार्ग महज चार साल पहले 1251.75 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन सडक़ की गुणवत्ता खराब होने के कारण गारंटी पीरियड में ही उसमें गड्ढे हो गए। अभी सडक़ में कई गहरे गड्?ढे हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में इस सडक़ की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है जिससे लोगों को गुजरना भी मुसीबत का सबब बन गया है।
 

पैच रिपेयरिंग केवल जनसूचना बोर्ड तक सीमित
इस सडक़ पर प्रतिदिन आवागमन करने वाले ग्रामीण हेमचन्द देवांगन, महेंद्र सलाम, शंकर शार्दुल,रूपराम बैद्य,कुमार सेठीया, निर्मल नाग,बारंबार नेताम, जुगधर मरापी, मयाराम मरकाम सहित अन्य लोगों का कहना है कि सडक़ की रिपेयरिंग कार्य केवल जन सूचना बोर्ड तक ही सीमित है दरअसल यह सडक़ बनने के बाद आज तक ठेकेदार द्वारा इस सडक़ में पैच रिपेयरिंग कार्य एक बार भी नहीं करवाया गया। 28 मई 2022 को बड़ेडोंगर में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उक्त सडक़ के गड्ढे को मुरूम से पाटकर रिपेयरिंग कार्य करवाया गया था जो महज कुछ दिन में ही उखड़ गया और गड्ढे जस के तस बने हुए हैं इसके बावजूद विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news