मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

संयुक्त कलेक्टर को भारमुक्त करने कांग्रेसियों ने दिया अल्टीमेटम
21-Jan-2023 4:44 PM
संयुक्त कलेक्टर को भारमुक्त करने कांग्रेसियों ने दिया अल्टीमेटम

मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी। कृषि उपज मंडी समिति मनेंद्रगढ़ के उपाध्यक्ष गुरूदेव पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा, विधायक प्रतिनिधि व कौड़ीमार सरपंच प्रेम लाल सिंह ने मनेंद्रगढ़ कलेक्टर को पत्र सौंपकर नयनतारा सिंह तोमर संयुक्त कलेक्टर कोरिया को मूल पदस्थ जिले कोरिया के लिए भारमुक्त किए जाने की मांग की है। 3 दिवस के भीतर भारमुक्त नहीं किए जाने पर आंदोलन का रास्ता अपनाने की बात कही गई है।कलेक्टर को सौंपे संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि नवगठित जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का गठन होने के बाद शासन से नवगठित जिले के लिए छग सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर के आदेश द्वार संयुक्त कलेक्टर के पद पर अभिलाषा पैकरा और डिप्टी कलेक्टर के पद पर चमार सिंह पैकरा, प्रवीण कुमार भगत, मूलचंद चौपड़ा सहित प्रीतेश राजपूत की पदस्थापना की गई है।

जिसमें मूलचंद चौपड़ा और प्रीतेश राजपूत कोरिया जिले से नवीन जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पदस्थ किया गया व अन्य कोरिया जिले में पदस्थ अधिकारियों को कोरिया जिले में ही रहने दिया गया, लेकिन राज्य शासन के नियमों की अवहेलना करते हुए नियमविरूद्ध तरीके से कोरिया जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर को मनेंद्रगढ़ जिले में संयुक्त कलेक्टर के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी खडग़वां का प्रभारी बना दिया गया जबकि उनकी मूल पदस्थापना मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ही नहीं है।


कलेक्टर को सौंपे पत्र में संयुक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर को 3 दिनों के भीतर अपने मूल पदस्थ जिले कोरिया के लिए भारमुक्त नहीं किए जाने पर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news