मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी। साइंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ऑलम्पियाड में एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ 26 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुमारी एरम अमजद कक्षा तीसरी ने स्कूल रैंक 1, जोनल रैंक 11 तथा इंटरनेशनल रैंक 23 प्राप्त कर अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
कुमारी एरम अमजद को साइंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन की ओर से मेडल ऑफ डिक्सटिंक्शन तथा सर्टिफिकेट ऑफ डिक्सटिंक्शन प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा चौथी से आयत अंसारी, अनुराग सरकार तथा डारविन जांगड़े को गोल्ड मेडल ऑफ डिक्सटिंक्शन से सम्मानित किया गया। साइंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन विभिन्न विषयों की प्रतियोगी परीक्षाएं प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करता है, जिसमें एकेडमिक हाइट्स के विद्यार्थी इन प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर प्रतिवर्ष विजेता रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां लाखों विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ऑलम्पियाड में भाग लिया, उनमें एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 23वां स्थान प्राप्त करते हुए अपना परचम लहराया।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षक संगीत सागर मुखर्जी के मार्गदर्शन में हुआ। विद्यालय के निदेशक संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़, तोशी अग्रवाल तथा प्राचार्य पी. रविशंकर ने विद्यार्थियों की इस उपलबिध पर बधाई दी तथा भविष्य की परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।