दुर्ग

आयुक्त व सहायक कलेक्टर ने व्यापारियों के साथ आकाशगंगा मार्केट क्षेत्र का किया निरीक्षण
21-Jan-2023 4:53 PM
आयुक्त व सहायक कलेक्टर ने व्यापारियों के साथ आकाशगंगा मार्केट क्षेत्र का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 जनवरी।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सुपेला के प्रमुख मार्केट क्षेत्र आकाशगंगा का शुक्रवार शाम को निगम आयुक्त रोहित व्यास एवं सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी ने व्यापारियों के साथ मिलकर पूरे आकाशगंगा क्षेत्र का कई घंटों तक निरीक्षण कर जायजा लिया। रात्रि में लाइट की व्यवस्था भी उन्होंने देखी। 
निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने प्रमुख व मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। संयुक्त निरीक्षण के दौरान मार्केट क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देखी गई, शौचालय को बेहतर बनाने साफ, सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा की गई, मार्केट में पानी और ड्रेनेज सिस्टम को भी देखा गया, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत डिवाइडर को मरम्मत कर आकर्षक पौधे रोपित करने तथा प्रत्येक दुकानों के सामने डस्टबिन एवं गमले रखने पर चर्चा की गई। कचरा कहीं पर भी अव्यवस्थित तरीके से न फेंके इस पर भी बात हुई। पार्किंग के लिए मार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, पार्किंग की उचित व्यवस्था पर बात हुई, मार्केट में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के पहलुओं को भी ध्यान में रखा जाएगा, सीसी टीवी कैमरे व अन्य उपाय भी इसके लिए अपनाए जायेंगे। व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर मार्केट में निर्धारित समय के अनुसार कचरा संग्रहण की गाड़ी मार्केट से कचरा कलेक्शन का कार्य करेगी, इस पर भी विशेष योजना तैयार की जाएगी। 

गौरतलब है कि भिलाई निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा व्यापारी संघ के संयुक्त प्रयासों से आकाश गंगा मार्केट क्षेत्र को आदर्श मार्केट के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
 

इसके लिए आज सर्वे किया गया। गुरुवार को आकाशगंगा के मार्केट क्षेत्र में विशेष अभियान आवारा पशुओं को पकडऩे का चलाया गया था शुक्रवार को भी यह अभियान जारी रहा। 
कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आदर्श मार्केट के रूप में विकसित करने की दिशा में शुरुआत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। आकाशगंगा से इसकी शुरुआत हो चुकी है और लगातार दो दिनों से निगम आकाशगंगा क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रही है, इस दौरान सडक़ पर सामान बिखेरकर दुकान संचालित करने वालों के सामानों को अपने दायरे में ही रखकर संचालन करने की समझाइश भी दी गई है ताकि ये सडक़ बाधा का कारण न बने। आदर्श मार्केट बनाने के लिए मार्केट के हर पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है, मार्केट में आने वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए भी कार्य योजना तैयार की जाएगी। 

मार्केट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन एवं अन्य पदाधिकारी तथा व्यापारीगण मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news