सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद के 75वें वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अभाविप सूरजपुर द्वारा भव्य जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला सम्मेलन में सूरजपुर जिला के सभी इकाईयों से कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अमृत अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल महासभा सूरजपुर) अभाविप के एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह संगठन मंत्री महेश प्रसाद साकेत उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता प्रांत सह संगठन मंत्री श्री साकेत द्वारा छात्र छात्राओं के समक्ष अपना ऊर्जावान वक्तव्य के माध्यम से राष्ट्रवाद का अलख जगाने का प्रयास किया गया। मुख्य रूप से मंच पर जिला संयोजक अंकुर पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ममता कुशवाहा एवं नगर मंत्री विशाल साहू उपस्थित रहे।
शोभा यात्रा में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक शैला नृत्य छात्र छात्राओं द्वारा जनजाति वेशभूषा व छात्राओं द्वारा भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी से शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया गया।
शोभा यात्रा का स्वागत विभिन्न स्थानों पर शहर के नागरिक बंधुओं युवा साथियों एवं माताओं बहनों के द्वारा किया गया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बाजार गली से होते हुए थाना के समीप शोभा यात्रा को समाप्त कर वर्तमान परिदृश्य को लेकर खुला मंच का आयोजन किया गया।
खुले मंच में विभिन्न वक्ताओं में जैसे अभाविप कोरिया के विभाग संयोजक निलेश नाविक, विभाग छात्रा प्रमुख प्रीति सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप यादव , नगर सह मंत्री खुशबु ठाकुर जी ने विभिन्न विषयों पर अपना वक्तव्य हजारों युवा साथियों के बीच रखा। जिसमें प्रमुख रूप से जिला विद्यार्थी विस्तारक अविनाश मंडल उपस्थित रहे। अंत में जिला संयोजक अंकुर पटेल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।