कवर्धा

क्रिकेट प्रतियोगिता में बैजलपुर ने मारी बाजी
21-Jan-2023 8:01 PM
क्रिकेट प्रतियोगिता में बैजलपुर ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 21 जनवरी। सोनतरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बैजलपुर ने बाजी मारी। समापन में स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मुखी राम मरकाम एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम जनपद सदस्य राजेश मरावी के अलावा मरवाही के सरपंच एवं नरेंद्र मानिकपुरी एल्डरमैन नगर पंचायत के दीपक मगरिब व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के परमेश्वर मानिकपुरी की उपस्थिति में समापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

ज्योति क्रिकेट क्लब सोनतरा द्वारा 15 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संतरा के मैदान में कराया जा रहा था जिसमें पोलमी पचराही देवशरा कामाडबरी जरा पाटन सेगोना बैजलपुर कोमो लिमहईपुर मुड़घुसरी पंडरी पथरा मुनमुना बोदा,ब दुल्लापुर खैरझिटी सहित कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।

आज कार्यक्रम के समापन में रोचक मुकाबले में बैजलपुर में सोनतरा को हराते हुए मुकाबला को जीता प्रथम पुरस्कार के रूप में अतिथि जिला पंचायत सदस्य मुखी राम मरकाम व जनपद पंचायत प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम के कर कमलों से विजेता बैजलपुर टीम को ट्राफी और 15 हजार नगद तथा दूसरे इनाम के लिए सोनतरा को ट्राफी व 7 हजार नगद दिया गया।

प्रभाती मरकाम व मुखीरम खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया प्रभाती मरकाम ने कहा कि पूरे विकासखंड में है उनके द्वारा यहां आने के पहले इस गांव का काफी नाम सुना था यहां से काफी बड़ी संख्या में प्रतिभाएं निकली है, जोकि मेडिकल के क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में गांव का नाम रोशन कर रहे है और यहां आकर भी प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने विजेता टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे ही खिलाड़ी भावना के साथ है खेल कूद का आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम में बैजलपुर से धनीराम वैशाख, आनंद सुरेश कुमार, गणेश मरकाम, गंगाराम, मेरा राम साकार, आत्माराम शाखा, गोलू यादव, बिसेन प्रति, कृष्णा यादव, कोमल धुर्वे, दिनेश धुर्वे, विजय साकेत, गोलू धुर्वे, रमेश धुर्वे, चेतराम परते, बैजलपुर से खेम प्रदीप तिहारी, निमिष महेंद्र विदेश पोषण, खेतेश्वर, आकाश, ओपी रोशन, राकेश, सुमन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news