कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 21 जनवरी। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में नवनिर्मित थाना भवन का मंत्री मोहम्मद अकबर ने अवलोकन निरीक्षण किया इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी । नवनिर्मित पुलिस थाना के सामने ग्राउंड में स्थित पंडाल में मंत्री मोहम्मद अकबर ने लोगों को संबोधित किया और स्थानीय लोगों व स्थानीय नेताओं के साथ करोड़ों की लागत से बने नए थाना भवन का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के एसपी सहित जिले के आला अफसर उपस्थित थे। एसपी लाल उमेद सिंह ने अपने संबोधन में सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस तरह फोर्टीफाइड थाना की स्वीकृति देना बड़ी बात है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों में काफी संख्या में बल उपस्थित रहता है। इनको आने जाने में काफी सुविधाएं मिलेंगी। इस आधुनिक थाना में समस्त तरह के संसाधन मौजूद हैं जिससे स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कहा कि विचारधाराएं काम करती है इससे पहले कि जो सरकार थी वह कुछ विशेष के मानचित्र लोगों को लाभ पहुंचाने के विचारधारा रखकर काम करती थी।
हमारी सरकार आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य करती है। इसलिए सरकार के द्वारा लोगों को बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए योजना बनाती है और योजना को क्रियान्वित करती है।
उन्होंने राजीव गांधी किसान योजना किसानों को मिल रहे लाभ अलावा सरकार के अंजन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को बताया उन्होंने सकरी नदी के पुल के विषय में भी चर्चा किया अपने संबोधन के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर स्थानीय नेता व लोगों के साथ में थाना भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले भी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में थाना भवन में पूजा पाठ कर आज थाना भवन में विधिवत प्रवेश किया गया लोगों का हुजूम मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ थाना भवन के अवलोकन में गया सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक-एक कर सभी कमरों में जाकर थाने का अवलोकन किया। तत्पश्चात मंत्री मोहम्मद अकबर ने थाना नवनिर्मित थाना भवन के छत में बैठकर लोगों के साथ भोजन भी ग्रहण किया।
इस तरह बोड़ला में नए पुलिस थाना फोर्टीफाइड भवन में शिफ्टिंग का कार्य किया गया जिसमें मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ-साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम के अलावा क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, डाकोर चंद्रवंशी विजय पांडे मन्नू चंद्रवंशी अगम दास अनंत रामेश्वर यादव, सुखराम निर्मलकर, तुलसी पटेल, नीलकंठ साहू ,साहू नगर पंचायत के पार्षद जिनमें उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी, पार्षद एवं सभापति शमशाद बेगम, रिटन बाय संतोषी साहू विसर्जन धुर्वे, ओम प्रकाश शर्मा, एल्डरमैन दीपक मागरे भरत सोनकर भागवत पटेल व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गुड्डू खान धनराज वर्मा, अमित अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी के कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।