बलौदा बाजार
श्रीमद् भागवत महापुराण
21-Jan-2023 8:23 PM

भाटापारा, 21 जनवरी। भाटापारा शहर में के वार्ड कल्याण सागर पार में जय बजरंग सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल (सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ , शासन सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़) ने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति एवं मंगल कामना की। कार्यक्रम में रोहित साहू (पार्षद एवं सभापति नगर पालिका भाटापारा), नाथा मानिकपुरी, शत्रोहन ध्रुव, अजीत साहू, गोविंद साहू, कन्हैया ध्रुव, दीपक ध्रुव, धनेश्वर ढीमर, मुक्कू भोई, हेमंत साहू, सनी ध्रुव, आशिष ध्रुव, अनिल यादव, सतीश यादव, समीम खान, मुरली साहू , केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।