बलौदा बाजार

पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मलेन
21-Jan-2023 8:23 PM
पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मलेन

भाटापारा, 21 जनवरी। पेंशनर्स एसोसिएशन कसडोल के वार्षिक सम्मलेन में पेंशनरों के अंग्रेजी शासन इतिहास से अब तक चल रही संघर्षो के बारे विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए संगठन के महत्व को स्पष्ट किया। वर्तमान पेंशनरों की सबसे बड़ी समस्या राज्य पुनर्गठन अधिनियन 2000 की धारा 49 के कारण जिसका संबंध प्रदेश की आर्थिक हानि से भी है। फेडरेशन अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने मुख्य अतिथि विधायिका शकुंतला साहू को याद दिलाया कि आज से 2 साल पूर्व इस संबंध  वित्त सचिव या प्रमुख सचिव की उपस्थित में कम से कम आधा घंटे का समय मुख्यमंत्री से चर्चा हेतु आप ने वादा किया था। इस पर विधायिका ने माफी मांगी एवं पुन: जल्दी मिलाने का आश्वासन दिया। आयोजन में सर्व खुमान सिंह वर्मा अध्यक्ष, यूआर साहू, सचिव उपाध्यक्ष दाऊ राम वर्मा, एम आर निषाद, भागवत प्रसाद देवदास, संरक्षक बाबूलाल साव महिला प्रकोष्ठ से उमा शुक्ला, एएम सार्वे का श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news